खूंटी. बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रावणी मेले में केएस गंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खूंटी के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. यह शिविर पूरे सावन महीने लगा रहेगा. शिविर में आम्रेश्वर धाम आये श्रद्धालुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज किया जायेगा. अस्पताल के निदेशक डॉ अंजीव नयन ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. दूसरे जिलों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जांच करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से श्रावणी मेला में एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है. शिविर में चिकित्सक के साथ-साथ सभी स्वास्थ्यकर्मी और दवाएं उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि आम्रेश्वर धाम आया कोई श्रद्धालुओं को अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है और वे सीधा उनके अस्पताल आते हैं तो वहां भी उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें