मजदूर की बेटी वर्षा बनी जिला टॉपर

संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा वर्षा कुमारी 94.6% अंक लाकर जिला टॉपर बनी है.

By SATISH SHARMA | May 27, 2025 7:16 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा.

मैट्रिक की परीक्षा में मजदूर की बेटी जिला टॉपर बनी है. संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा वर्षा कुमारी 94.6% अंक लाकर जिला टॉपर बनी है. उसे हिंदी में 97, संस्कृत में 95, गणित में 93, साइंंस में 96, सोशल साइंस में 92 तथा अंग्रेजी में 90 अंक मिले. उसे कुल 473 अंक मिले हैं. वर्षा के पिता हरि स्वांसी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उसकी माता सुषमा देवी भी मनरेगा मजदूर हैं. वर्तमान में वह बागवानी सखी है. वह बताती है कि कभी काम मिलता है, कभी नहीं मिलता है. घर किसी तरह चलता है. चिंता है कि आगे बेटी की पढ़ाई कैसे होगी.

इंजीनियर बनना चाहती है वर्षा :

पायलट बनना चाहती है जिले की थर्ड टॉपर जेनेट :

तोरपा प्रखंड के तुरीगड़ा मरचा की रहनेवाली जेनेट तोपनो ने 465 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वह हाई स्कूल मरचा से मैट्रिक 10वीं की परीक्षा दी थी. जेनेट के पिता जीवन तोपनो किसान हैं, जबकि मां काम करने बाहर गयी है. जेनेट बताती है कि आगे वह साइंस विषय से पढ़ाई करेगी. उसका सपना पायलट बनने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version