प्रतिनिधि, बुंडू. रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच परगना किसान कॉलेज बुंडू में इंटरमीडिएट का नामांकन बंद कर दिया है. वहीं इंटर कॉलेज में नामांकन के लिए छात्रों की भीड़ लगी हुई है. झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से प्रत्येक इंटर कॉलेज में नामांकन के लिए 512 सीट आवंटित की गयी है. प्रिंसिपल अली अल अराफात ने बताया कि अमानत अली इंटर कॉलेज में तीन दिन में ही 512 छात्र नामांकन दाखिल कर चुके हैं. सीट नहीं बढ़ने के कारण अन्य विद्यार्थियों का नामांकन लेना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा रमेश सिंह मुंडा महिला कॉलेज बुंडू, रमेश सिंह मुंडा स्मारक प्लस टू विद्यालय बुंडू, संत जेवियर इंटर कॉलेज बुंडू, के अलावा अन्य इंटर कॉलेज नहीं है. पंच परगना किसान कॉलेज में इंटर का नामांकन बंद होने से नामांकन को लेकर छात्रों और अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है. संत जेवियर इंटर कॉलेज बुंडू में सीमित सीट है. स्थानीय छात्रों एवं ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक समस्या के कारण अभिभावक विद्यार्थियों का बुंडू में ही नामांकन कराना चाहते हैं. लेकिन सीट के अभाव में नामांकन नहीं हो रहा है. झारखंड अधिविद्य परिषद के सदस्य अली अल अराफात ने अध्यक्ष से मिल कर इंटर कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें