भगवान बिरसा मुंडा के 125वें शहादत दिवस पर विभिन्न राजनीतिक दल, नेता, संगठन और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
By CHANDAN KUMAR | June 9, 2025 6:23 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
भगवान बिरसा मुंडा के 125वें शहादत दिवस पर विभिन्न राजनीतिक दल, नेता, संगठन और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किये. जिला कांग्रेस कमेटी ने कचहरी मैदान स्थित बिरसा मुंडा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की. जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान किया था. उनके अदम्य साहस और पराक्रम को हम कभी भूल नहीं पायेंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पीटर मुंडू, जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा, गोपाल भगत, शशिकांत होरो, हेलेन तिडू, सुनीता गोप, शांता खाखा, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, अनिता नाग, रोबा गुड़िया आदि उपस्थित थे.
झामुमो के कार्यकर्ताओं ने किया नमन :
आदिवासी छात्र संघ ने दी श्रद्धांजलि :
बिरसा कॉलेज परिसर में आदिवासी छात्र संघ की अगुवाई में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर सभी ने बिरसा मुंडा के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर जिला अध्यक्ष दुबराज सिंह मुंडा, आशीष मांझी, अशोक बूढ़, मोनिका मुंडू, मनीषा सहित अन्य उपस्थित थे.
बिरसाइतो ने दी श्रद्धांजलि :
पूर्व विधायक ने दी श्रद्धांजलि :
खूंटी के पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने स्थानीय बिरसा मुंडा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उलिहातू में दी गयी श्रद्धांजलि :
बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में मना शहादत दिवस :
खूंटी के बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गयी. उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर संस्थापक अशोक कुमार भगत, सीएमओ डॉ अजय नेहरू, निदेशक डॉ शीतल मलुआ, डीन डॉ लियो खोया, अनुराग सौरभ, लोकेश चौहान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .