खूंटी. लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल में बुधवार को लोयोला दिवस मनाया गया. इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फादर अमृत लकड़ा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने संबोधन में संत लोयोला के आदर्शों को अपनाने और उनके पद चिह्नों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया. उन्होंने शिक्षा, सेवा और समर्पण की भावना को जीवन में उतारने का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत के साथ किया गया. वहीं विद्यार्थियों ने संत इग्नासियुस लोयोला के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. गीत, नृत्य और नाट्य के माध्यम से बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य फादर सुमन प्रभात टोप्पो ने की. मौके पर विशिष्ट अतिथियों में सिस्टर सुजीता और सिस्टर आभा सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका और विद्यार्थी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें