खूंटी. जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देश पर सोमवार को स्थानीय जीईएल इमानुएल स्कूल में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, एवं सही उम्र में लाइसेंस प्राप्त करना. ये सभी हमारे जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत पुलिस एवं एंबुलेंस हेल्पलाइन को सूचित करना चाहिए. रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट ने साइनेज, रोड मार्किंग, सड़क सुरक्षा उपकरण एवं ओवरलोडिंग से होनेवाली दुर्घटनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने जोर दिया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए और ओवरटेक करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए. कार्यक्रम छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गयी.
संबंधित खबर
और खबरें