कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली सद्भावना यात्रा

वर्ष 1924 में बेलगाम में कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी के अध्यक्ष नियुक्त होने के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने सद्भावना कार्यक्रम आयोजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 5:22 PM
feature

खूंटी. वर्ष 1924 में बेलगाम में कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी के अध्यक्ष नियुक्त होने के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने सद्भावना कार्यक्रम आयोजित किया. कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष रवि मिश्र की अगुवाई में पदयात्रा निकालकर दतिया पहुंचे. महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया. कार्यक्रम प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि महात्मा गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी अपनी चरम सीमा पर थी. तब के कार्यकर्ताओं में जोश उमंग की कमी नहीं थी. अभी भी नहीं है पर उस समय की स्थिति भारत को आजादी दिलाने कि थी जो महात्मा गांधी ने अध्यक्ष बन कर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया था. इस अवसर पर सभी ने महात्मा गांधी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, प्रदेश सहकारिता के महासचिव नइमुद्दीन खां, विल्सन तोपनो, रविकांत मिश्रा, जेम्स तोपनो, जुलीयूस कंडुलना, पीटर मुंडू, हेरमन सोय, शांता खाखा, हेलेन होरो, ईंदुअन्ना हस्सा, अनिता नाग, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, जुनैद खान, फिरोज आलम, सुनीता गोप, पौलुस पुर्ती, अनमोल होरो, सयूंम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version