डीएवी स्कूल में मनी महात्मा हंसराज की जयंती

डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी में शनिवार को महात्मा हंसराज की जयंती मनायी गयी

By CHANDAN KUMAR | April 19, 2025 7:11 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी.

डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी में शनिवार को महात्मा हंसराज की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य और सभी शिक्षकों ने महात्मा हंसराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद हवन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में कक्षा नौवीं की छात्रा अमीषा कुमारी ने महात्मा हंसराज की जीवनी पर प्रकाश डाला. प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने कहा कि महात्मा हंसराज पंजाब के प्रसिद्ध आर्यसमाजी, समाज सुधारक और शिक्षाविद थे. उन्होंने पहले डीएवी संस्थान की स्थापना की जो आज विशाल वटवृक्ष के रूप में खड़ा है. डीएवी की असंख्य शाखाओं में देश-विदेश में गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा दी जा रही है. महात्मा हंसराज ने डीएवी के माध्यम से शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण, देश भक्ति, राष्ट्र प्रेम, मानवता, सहनशीलता आदि गुणों को जन-जन तक पहुंचाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संस्कृत शिक्षक ईश्वर नाथ झा, बी राणा, एसआरआर मिश्रा, संगीत शिक्षक अंबर पाठक ने सहयोग किया. कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version