विश्व आदिवासी दिवस पर तोरपा में होंगे कई कार्यक्रम, कमेटी गठित

Many programs will be held on World Tribal Day

By SATISH SHARMA | August 3, 2025 6:55 PM
an image

तोरपा. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नौ अगस्त को तोरपा में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन सर्व आदिवासी सामाजिक संगठन, युवा खेल समिति तथा प्रखंड स्तरीय पारंपरिक हातु सभा संघ तोरपा द्वारा किया जायेगा. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सांस्कृतिक नृत्य एवं फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेंगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष इमानुएल तोपनो, उपाध्यक्ष संतोषी तोपनो, सचिव एनेम होरो, कोषाध्यक्ष एमन तोपनो तथा प्रमुख रोहित सुरीन ने बताया कि इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर दसवीं व बारहवीं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आदिवासी छात्र – छात्राओं के बीच में प्रशस्ति पत्र का वितरित किया जायेगा. कार्यक्रम में पारंपरिक ग्राम प्रधान, मुंडा, महतो एवं पड़हा राजाओं को सम्मानित भी किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं संरक्षण समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष इम्मानुएल तोपनो, उपाध्यक्ष संतोषी तोपनो, महासचिव लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाईक, सचिव ऐनम होरो, कोषाध्यक्ष ऐमन तोपनो व शालिनी आइंद बनाये गये. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सरोज तोपनो, पूनम भेंगरा, सुशांति कोनगाड़ी, रोहित सुरीन, दीपक तिग्गा, नीरज भेंगरा, दुलारी बारला, एगेंनेसिया आइंद,अजीत कोनगाड़ी को शामिल किया गया. इसके अलावा बिलकन तोपनो तथा मनोज पहान को संरक्षक बनाया गया है. समिति कार्यक्रम की तैयारी में जोर शोर से लगी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version