प्रतिनिधि, तमाड़ तमाड़ के मांझी टोला में मंगलवार की रात विवाहिता मीनाक्षी देवी (25 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका के पिता लालधारी माझी ने तमाड़ थाना में आवेदन देकर बेटी की हत्या की आशंका जतायी है और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी की शादी आठ वर्ष पूर्व रौनक अधिकारी से हुई थी. मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के कुछ वर्षों बाद से ही मीनाक्षी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि रौनक अधिकारी अक्सर देर रात घर आता था और दूसरी शादी की धमकी देता था, जिससे मीनाक्षी लगातार तनाव में रहती थी. लालधारी माझी के अनुसार, उन्हें सात मई की सुबह बेटी की मौत की सूचना मिली. उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि मीनाक्षी मंगलवार रात सामान्य रूप से भोजन करने के बाद सोने गयी थीं. देर रात रौनक किसी पारिवारिक भोज से लौटे और सीधे सो गये. सुबह जब वह उठे, तो मीनाक्षी मृत पायी गयी. सूचना मिलते ही तमाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें