सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलायें वाहन जांच अभियान : उपायुक्त

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन व सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की.

By CHANDAN KUMAR | March 18, 2025 7:19 PM
an image

डीसी की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन व सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की. उपायुक्त ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का निर्देश दिया. रबर स्ट्रिप और साइनेज बोर्ड लगाने के लिए कहा गया. उन्होंने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाने, हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर रोकथाम करने का निर्देश दिया. हिट एंड रन के पीड़ित परिवार को समय पर मुआवजा प्रदान करने के लिए भी कहा. वहीं, सरकार के गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने के लिए कहा. उपायुक्त ने आम लोगों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. मौके पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता, एसडीपीओ, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.

जेल सुरक्षा को मजबूत बनाने का निर्देश

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने मंगलवार को खूंटी उपकारा को लेकर बैठक की. इसमें उन्होंने जेल सुरक्षा को मजबूत बनाने, कैदियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त वॉच टावर निर्माण करने और जेल परिसर में अनुशासन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जेल के अंदर के सीसीटीवी की स्थिति का आकलन कर समय पर मरम्मत करने के लिए कहा. वहीं, कैदियों का समय पर स्वास्थ्य जांच, एंबुलेंस की व्यवस्था, स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version