लंबित मामले का जल्द करें निष्पादन : एसपी

एसपी कार्यालय सभागार में मंगलवार को मासिक क्राइम मीटिंग की गयी.

By CHANDAN KUMAR | March 18, 2025 7:50 PM
an image

एसपी कार्यालय सभागार में एसपी ने की क्राइम मीटिंग

एसपी कार्यालय सभागार में मंगलवार को मासिक क्राइम मीटिंग की गयी. इस अवसर पर पिछले दिनों रनिया में पांच नाबालिग के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 आरोपियों को निरुद्ध करने वाली पुलिस टीम को एसपी अमन कुमार ने सम्मानित किया. वहीं, एएसआइ से एसआइ में प्रोन्नत हुए तीन अधिकारियों का पाइपिंग सेरेमनी किया गया. बैठक में एसपी अमन कुमार ने विभिन्न थानों में लंबित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि कुछ थाना में रिपोर्टिंग से कम मामलों का निष्पादन हुआ है. इसमें एनडीपीएस से जुड़े मामले शामिल हैं. एसपी ने अगले माह तक लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में ज्यादा मामले लंबित नहीं हैं. जितने कांड दर्ज हुए उससे अधिक का निष्पादन किया जा रहा है. बैठक में लंबित कुर्की की भी समीक्षा की गयी. एसपी ने बताया कि पिछले माह में काफी मामलों का निष्पादन किया गया. बैठक में चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, साइबर पोर्टल में दर्ज मामले और जन शिकायत समाधान शिविर में आये मामलों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी मामले का निष्पादन संतोषजनक है. वहीं, बैठक में यूडी मामले, हिट एंड रन, सड़क सुरक्षा के मामले की भी समीक्षा की गयी. एसपी ने थाना प्रभारियों को डीटीओ कार्यालय से संपर्क कर लगातार वाहन जांच करने का निर्देश दिया. बैठक में विशेष रूप से आगामी रामनवमी त्योहार को लेकर समीक्षा की गयी. एसपी ने विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिया. वहीं, इस अवसर पर अन्य सेक्षन, प्रोन्नति व अनुकंपा के मामलों की समीक्षा की गयी. इसके अलावा बैठक में अफीम की खेती को नष्ट करने को लेकर भी समीक्षा की गयी. एसपी ने बताया कि अफीम विनष्टीकरण को लेकर पुलिस लगातार ग्रामीणों से संपर्क हैं. कुछ जगहों पर अफीम में चीरा लगा हुआ पाया गया है. इससे प्रतीत होता है कि कई जगहों से अफीम निकाला गया है. उन्होंने सूचना एकत्र कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version