जरियागढ़ के चांपी गांव में बीडीओ-सीओ और एसडीओ के नेतृत्व में हुई बैठक
पहले दिन विवाद नहीं सुलझा तो अगले दिन मुखिया के साथ बैठक का निर्णय
जरियागढ़ के चांपी गांव में विवादित धार्मिक स्थल को लेकर बुधवार को एसडीओ दीपेश कुमारी के निर्देश पर बैठक की गयी. बैठक में सीओ वंदना भारती और बीडीओ स्मिता नगेशिया ने दोनों पक्षों के साथ बात कर विवाद का निष्पादन करने का प्रयास किया. इस अवसर पर दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बातों को रखा, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थी. इसके कारण समस्या का समाधान नहीं हो सका. विवाद को सुलझाने के लिए अब गुरुवार को मुखिया क्षत्री हेमरोम के नेतृत्व में चांपी गांव में बैठक का निर्णय लिया गया. ज्ञात हो कि धार्मिक स्थल को लेकर हुए विवाद से तीन मई को दोनों पक्ष को एसडीएम कोर्ट में बुलाया गया था. इसके बाद पांच मई को अंचल कार्यालय द्वारा मापी कराने का प्रयास किया गया. इसमें एक पक्ष के लोगों ने मापी का विरोध किया. इसके कारण मापी नहीं हो सकी थी. इसी को लेकर विवाद को समाप्त करने के उद्देश्य से बुधवार को बैठक बुलायी गयी थी. बुधवार को बैठक में जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, अंचल निरीक्षक दीपक कुजूर, उडिकेल पंचायत मुखिया क्षत्री हेमरोम, बिरेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है