खूंटी. खूंटी विधायक प्रतिनिधि कमलेश महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने खूंटी के दौरा पर आयी झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें खूंटी सहित राज्य के सात जिलों में ओबीसी का आरक्षण शून्य करने पर चिंता व्यक्त की गयी. प्रतिनिधिमंडल ने लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, लातेहार और खूंटी जिले में नगर निकायों में ओबीसी और इबीसी को आरक्षण देने की मांग की. कमलेश महतो ने कहा कि यह स्थिति सामाजिक असमानता को बढ़ावा दे रही है और इससे ओबीसी वर्ग में व्यापक असंतोष व्याप्त है. उन्होंने आयोग से आग्रह किया कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाये. ताकि इन जिलों में ओबीसी वर्ग को पुनः उनका अधिकार सुनिश्चित हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें