कर्रा. खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने रविवार को कर्रा के बिलसिरिंग क्रिस्तान डेरा का सौंदर्यीकरण के लिए चबूतरा और शेड निर्माण का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने कर्रा प्रखंड के मुरहू, मुटपा और बिलसिरिंग गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुये ग्रामीणों ने पवित्र धार्मिक स्थल तक पहुंचाने के लिए सड़क और सीढ़ी बनाने का मांग की. जीएल चर्च बिलसिरिंग में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें खूंटी विधायक राम सूर्या मुंड़ा ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से कहा कि विकास कार्य पर ग्रामीणों का सहयोग महत्वपूर्ण है. विकास कार्य में अपनी सहयोग सुनिश्चित करके बेहतर कार्य करने में भूमिका अदा करें. वहीं बिलसिरिंग मोड़ क्रिस्तान डेरा तक जर्जर सड़क की समस्या से भी विधायक को अवगत कराया गया. मौके पर झामुमो खूंटी जिला सचिव सुशील पाहन, शेख फिरोज, संदिप हेरेंज, विनोद उरांव, अजित मुंडा, शिबू होरो, तौकिर आलम, राजेश मुंडा, लाल मुंडा, गंदूर मुंडा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें