तोरपा. विधायक सुदीप गुड़िया ने रविवार को तोरपा के झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 27 मई को होने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनायी. विधायक ने बताया कि जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड का कॉलम लागू करने की मांग को लेकर 27 मई को जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि यह प्रयास करें कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत से लोगों की भागीदारी हो. मौके पर में प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, अमृत हेमरोम, प्रदीप केशरी, मोजीर अंसारी, जयदीप तोपनो, विश्वासी तोपनो, बिरसा तोपनो, फिरोज खान, जेम्स भेंगरा, मुकेश सिंह, सिंगराय कंडुलना आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें