विधायक सुदीप गुड़िया बुधवार को राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की.
By SATISH SHARMA | June 25, 2025 6:04 PM
प्रतिनिधि, तोरपा.
विधायक सुदीप गुड़िया बुधवार को राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान विधायक सुदीप गुड़िया ने मंत्री दीपिका पांडेय को खूंटी तोरपा मार्ग पर बिचना के पास बनई नदी पर स्थित पुल के टूट जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुल के टूट जाने से इस रास्ते पर आवागमन ठप हो गया है. पास में अंगराबारी स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम है, जहां सावन महीने में लाखों की भीड़ उमड़ती है. पुल से आवागमन बंद हो जाने से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अतः इस पुल से आवागमन सुचारु करने के लिए ठोस उपाय किये जायें. विधायक ने कामडारा बानो मार्ग पर सोय नाला पर स्थित पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने की जानकारी भी मंत्री को दी. मंत्री ने विधायक को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बनई नदी बिचना के पास टूटे पुल को जल्द बनाने की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .