एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन के बीच एमओए

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जिला प्रशासन के साथ एमओए किया गया.

By CHANDAN KUMAR | June 24, 2025 6:54 PM
an image

खूंटी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन के साथ एमओए (मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट) किया गया. जिसमें उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ सहयोगात्मक पहल पर सहमति बनी. एमओए पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के निदेशक आरआर मौर्य और जिला प्रशासन की ओर से जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार ने हस्ताक्षर किये. समझौते के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 25 लाख रुपये की राशि से तीन एम्बुलेंस प्रदान किया गया. इसके लिए उपायुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रति आभार प्रकट किया. इससे जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए एक जीवनदायिनी सेवा साबित होगी. मौके पर डीडीसी आलोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, सीएसआर नोडल अधिकारी अविनाश कुमार शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थे.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जिला प्रशासन को दिये तीन एम्बुलेंस B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version