मंडा पूजा में 140 से अधिक भगतिया कर रहे शिव आराधना

खूंटी की ऐतिहासिक मंडा पूजा में 140 से अधिक भगतिया भगवान शिव की आराधना में लीन हैं. प्रतिदिन भगतिया विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान कर भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं.

By CHANDAN KUMAR | April 28, 2025 8:30 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी खूंटी की ऐतिहासिक मंडा पूजा में 140 से अधिक भगतिया भगवान शिव की आराधना में लीन हैं. प्रतिदिन भगतिया विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान कर भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं. कुछ तो महज 12 से 14 साल के भगतिया हैं. मंडा पूजा को लेकर खूंटी के महादेव मंडा स्थित बूढ़ा महादेव परिसर में सभी अनुष्ठान किये जा रहे हैं. सोमवार की रात को धुंआसी किया गया. इसमें भगतियों को उल्टा लटकाकर आगे के ऊपर झूलाया गया. देर रात को हुए अनुष्ठान में सभी भगतियों ने हिस्सा लिया. वहीं मंगलवार की रात को छऊ नृत्य, जागरण और फुलकुंदी का अनुष्ठान किया जायेगा. बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर झूलन और मेला का आयोजन किया जायेगा. वहीं गुरुवार को मंडा छठी के साथ मंडा पूजा का समापन होगा. आयोजन को सफल बनाने में महादेव मंडा प्रबंध समिति के पदाधिकारी जुटे हुए हैं. भगतियों के बीच फल और गमछा का वितरण खूंटी के मंडा पूजा में शामिल भगतिया के बीच सोमवार को पूर्व वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता अनूप साहू ने सपरिवार अंगवस्त्र और फल का वितरण किया. इस दौरान मनोज कुमार साहू, पूजा देवी, ईशा कुमारी, मौली जयप्रकाश, प्रेम तिवारी, संजू चौरसिया, अंशु कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे. वहीं भाजपा नेता सह समाजसेवी आनंद साहू ने भी सोमवार को भगतियों के बीच फल का वितरण किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version