सप्तरात्रि मेले से मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज

कोठारी बंधु चौक स्थित मैदान में चल रहे सप्त रात्रि मेला से बाइक चोरी हो गयी.

By SHUBHAM HALDAR | May 29, 2025 10:29 PM
an image

तमाड़.

कोठारी बंधु चौक स्थित मैदान में चल रहे सप्त रात्रि मेला से बाइक चोरी हो गयी. अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात लगभग 10 बजे स्कूल गेट के पास सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. मामले में बाबईकुड़ी निवासी शिशुपाल स्वांसी ने तमाड़ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि वह रात 9:30 बजे मेला देखने के लिए आया था. अपनी मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 01 वाय 5951 को सड़क किनारे पार्क कर मेला परिसर में चला गया. जब वह वापस लौटा, तो उसकी बाइक नहीं थी. इधर, मेला कमेटी ने कहा कि अलग से वाहन स्टैंड की व्यवस्था की गयी है. स्टैंड में कार, बाइक और साइकिल सुरक्षित रखी जा सकती थी. उन्होंने मेला में आनेवाले लोगों से अपने वाहनों को निर्धारित स्टैंड में ही पार्क करने की अपील की है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version