झाड़-फांस से काम नहीं चलेगा एसडीओ साहब, गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो : सांसद

सांसद कालीचरण मुंडा ने तमाड़ के जारगो गांव में बनने वाले चेक डैम का शिलान्यास किया.

By SHUBHAM HALDAR | May 25, 2025 7:20 PM
an image

तमाड़ के जारगो गांव में बनने वाले चेक डैम का किया शिलान्यास

सांसद कालीचरण मुंडा ने तमाड़ के जारगो गांव में बनने वाले चेक डैम का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर घटिया सामग्री के उपयोग पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सहायक अभियंता को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि याद रखिए एसडीओ साहब, मेरे सांसद रहते झाड़-फांस से काम नहीं चलेगा. गुणवत्तायुक्त सामग्री ही प्रयोग में लायें, वरना काम बंद कर दें. उन्होंने कार्यस्थल पर साइन बोर्ड लगाकर योजना की पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया. साथ ही सांसद प्रतिनिधियों और गांव के मुंडा-पाहन को कार्य निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि गड़बड़ी मिलने पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सांसद ने कहा कि चेक डैम के निर्माण से लगभग 100 एकड़ में सिंचाई की सुविधा मिलेगी. उन्होंने क्षेत्र में लाह की खेती को पुनर्जीवित करने का आह्वान करते हुए कहा कि इसकी कीमत वर्तमान में 1000 प्रति किलो है और यह आमदनी का बेहतर स्रोत बन सकता है. सांसद ने सामाजिक संदेश देते हुए कहा कि हंड़िया-दारू से नहीं, परिवार से प्रेम करें. बच्चों को शिक्षित करें. उन्हें अधिकारी बनायें. मौके पर प्रदेश सहकारिता कांग्रेस के महासचिव मो नइमुद्दीन खां, सांसद प्रतिनिधि अशोक महतो, संजय सेठ, अजय साहु, विजय स्वांसी समेत ग्रामप्रधान, पाहन और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version