सांसद ने ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात की

खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की.

By CHANDAN KUMAR | June 24, 2025 6:07 PM
an image

खूंटी. खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र खूंटी की विकास योजनाओं और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने खूंटी-सिमडेगा पथ में पेलोल पुल के क्षतिग्रस्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए पुल का निर्माण शीघ्र शुरू करने का मांग की. सलगाडीह केनाल पथ का भी जल्द निर्माण करने का मांग की. सांसद श्री मुंडा ने जिले में ग्रामीण संरचना, कृषि आधारित अर्थव्यवस्था, जनजातीय आबादी की विशेष आवश्यकताओं और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई जैसे बुनियादी ढांचे की मजबूती पर केंद्रित दीर्घकालिक विकास योजना बनाने पर बल दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version