तमाड़. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही वारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां और नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. मल्हान भुइयाडीह के सिंदवारडीह टोला निवासी बुजुर्ग पीतांबर महतो का मिट्टी से बना घर तेज बारिश की वजह से ढह गया है. पीड़ित का पुत्र समीर महतो ने बताया कि बीते दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से दो कमरों का पूरा मकान ढह गया है. घर में रखा सामान मिट्टी में दब चुका है. बर्तन से लेकर चावल सब्जी तक सब खराब हो गया है. अब पूरे परिवार के सामने रहने और खाने का संकट खड़ा हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को अविलंब सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे दिन गुजारने को मजबूर हैं. लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि तुरंत राहत सामग्री भेजी जाये, ताकि परिवार को राहत मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें