Murder In Witch Hunting: खूंटी में डायन-बिसाही के शक में घर में सो रही महिला की बेरहमी से हत्या, 4 आरोपी अरेस्ट

Murder In Witch Hunting: झारखंड के खूंटी जिले में डायन-बिसाही के शक में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. अपने घर में सो रही महिला की आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. पतराडीह गांव की 40 वर्षीया बुधनी हुन्नी पूर्ति की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी एतवा को उसके अन्य तीन आरोपी दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Guru Swarup Mishra | May 9, 2025 9:42 PM
an image

Murder In Witch Hunting: खूंटी, चंदन कुमार-डायन-बिसाही के शक में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. आरोपियों ने अपने घर में सो रही महिला पर धारदार हथियार से वार किया और उसके टुकड़े कर दिए. घटना छह मई की है. खूंटी जिले के पतराडीह गांव की 40 वर्षीया महिला बुधनी हुन्नी पूर्ति की उसके पड़ोस के एतवा उर्फ लौर सिंह उर्फ बट्टू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी एतवा को उसके अन्य तीन आरोपी दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी शुक्रवार को एसडीपीओ वरूण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

एतवा के तीन अन्य आरोपी साथी भी अरेस्ट


खूंटी पुलिस ने जिन तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें
एरनियुस ओड़ेया उर्फ ततउ, गनसा हस्सा पूर्ति उर्फ सेगा और प्रवीण मुंडू उर्फ टकलु शामिल हैं. गिरफ्तार कर शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक तोनो, तीन कुल्हाड़ी के साथ मोबाइल फोन को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: झारखंड के सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, बॉर्डर पर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी!

छोटी बेटी अक्सर रहती थी बीमार-एतवा


एसडीपीओ वरूण रजक ने बताया कि आरोपी एतवा की छोटी बेटी अक्सर बीमार रहती थी. उसे शक था कि बुधनी हुन्नी पूर्ति ने उसके ऊपर डायन-बिसाही किया है. इसके कारण बच्ची ठीक नहीं हो रही है. इसी शक पर उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया. हत्याकांड को अंजाम देने से पहले आरोपी ओझा-गुणी के चक्कर में कई जगहों पर गया था. पुलिस उसकी भी छानबीन कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ़्तारी में मुरहू थाना के पुअनि विमल, कंचन कुमार कुशवाहा और सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Bokaro Mob Lynching: बोकारो मॉब लिंचिंग से आक्रोश, थाने का किया घेराव, दो आरोपी अरेस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version