फाइनल मैच में यारियां की टीम बनी चैंपियन

मुरहू के अटल मैदान में आयोजित सूरज और विष्णु मेमोरियल मुरहू प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया.

By CHANDAN KUMAR | May 13, 2025 5:43 PM
feature

सूरज और विष्णु मेमोरियल मुरहू प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

मुरहू के अटल मैदान में आयोजित सूरज और विष्णु मेमोरियल मुरहू प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. फाइनल मैच में रांची रॉयल्स बनाम यारियां 11 के बीच भिड़ंत हुई. इसमें यारियां आठ रन से विजयी हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुये यारियां 11 की टीम दस ओवर में 88 रन बनाये. इसमें गुड्डू ने सर्वाधिक 36 रन का योगदान दिया. जवाबी पारी में रांची रॉयल की टीम दस ओवर में 80 रन ही बना सकी. मैच का मैन ऑफ द मैच गुड्डू को दिया गया. वहीं प्रतियोगिता का मैन ऑफ द सीरीज रांची रॉयल्स के राज पासवान को मिला. पूरे प्रतियोगिता में उसने 154 रन बनाये. मुख्य अतिथि स्वर्गीय सूरज के पिता सीताराम प्रसाद ने विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया. इससे पहले समापन समारोह को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सिंगर नितेश कच्छप ने अपनी प्रस्तुति से सभी को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर मुखिया ज्योति ढोढ़राय, सुरेश प्रसाद, सरत कुमार पांडेय, भीम गुप्ता, विष्णु, कुंदन, आमिर खान, अफान खान, अकबर खान, कन्हैया कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में धीरज, विश्वनाथ, गोल्डन, रीतेश, इमरान, सोनू खान, सोनू सोनी, आसिफ, रजत, विजय, अरबाज, टीपू, आकिब सहित अन्य का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version