बिरसा कॉलेज के नागपुरी विभाग की ओर से गुरुवार को नागपुरी गायन, वादन और नर्तक विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
By CHANDAN KUMAR | June 26, 2025 8:16 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
बिरसा कॉलेज के नागपुरी विभाग की ओर से गुरुवार को नागपुरी गायन, वादन और नर्तक विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उदघाटन कॉलेज की प्राचार्या जेके किड़ो ने दीप जला कर किया. प्राचार्या ने कहा कि अपनी भाषा संस्कृति को बचाये रखने के लिए आनेवाली भावी पीढ़ी को सीखने और जानने की जरूरत है. पढ़ाई के साथ-साथ संस्कृति को भी साथ लेकर चलना जरूरी है. भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति हस्तांतरण के लिए प्रशिक्षण देना भी जरूरी है. प्रशिक्षक के रूप में नागपुरी के गायक, वादक और नर्तक दीनबंधु ठाकुर और महावीर लोहार, खूंटी डोड़मा की नागपुरी गायिका यशोदा देवी ने विद्यार्थियों को गायन, वादन और नृत्य का प्रशिक्षण दिया. डॉ लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाइक ने स्मृति में एक सुंदर नागपुरी गीत प्रस्तुत किया. संचालन नागपुरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कोरनेलियुस मिंज ने किया. इस अवसर पर हिंदी विभाग की डॉ संगीता संगा, डॉ प्रियंका कुमारी, भूगोल विभाग के अनंत राम, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .