जेइइ मेन में कस्तूरबा की नौ छात्राएं उत्तीर्ण

जेइइ मेंस 2025 के दूसरे सेशन की परीक्षा में खूंटी के कालामाटी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की नौ छात्राओं ने सफलता हासिल की है.

By CHANDAN KUMAR | April 20, 2025 7:57 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी जेइइ मेंस 2025 के दूसरे सेशन की परीक्षा में खूंटी के कालामाटी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की नौ छात्राओं ने सफलता हासिल की है. जिन छात्राओं ने सफलता हासिल की है उनमें महिमा कुमारी (84.77 पर्सेंटाइल), दिव्या कुमारी (81.30 पर्सेंटाइल), सिमरन कुमारी (80.64 पर्सेंटाइल), ललिता पूर्ति (68.41 पर्सेंटाइल), सुबोधिनी कुमारी (65.65 पर्सेंटाइल), चांदू टूटी (64.79 पर्सेंटाइल), प्रमिला टूटी (57.46 पर्सेंटाइल), जांबी टूटी (62.64 पर्सेंटाइल) और सुषमा कुमारी (51.09 पर्सेंटाइल) शामिल हैं. इससे पहले पहले सेशन में कुल 18 छात्राओं ने सफलता हासिल की थी. सफल छात्रायें जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की है. लगभग सभी छात्रायें गरीब या किसान परिवार से हैं. छात्राओं ने कहा कि अब उनका लक्ष्य जेईई एडवांस को उतीर्ण करना है. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में संपूर्ण शिक्षा कवच अभियान के तहत छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करायी जाती है. योजना के तहत छात्राओं को डिजिटल शिक्षा सहायता, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और मॉडल टेस्ट श्रृंखला के माध्यम से तैयारी करायी जा रही है. छात्राओं के सफलता पर जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने हर्ष प्रकट किया है. वहीं, उन्हें शुभकामनाएं दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version