प्रतिनिधि, तोरपा. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड के जिबिलोंग गांव में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के भवन के निर्माण का शिलान्यास किया. श्री सोरेन ने कहा कि इस आवासीय विद्यालय के बन जाने से क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा. सरकार की योजना हर प्रखंड में बालिका आवासीय विद्यालय खोलने की है. कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिससे वे प्लस टू करने के बाद डॉक्टर, इंजीनियर या आइएएस, आइपीएस बन सकेंगी. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य में शिक्षा को बेहतर बनाने कर लिए कई महत्वपूर्ण काम किये जा रहे हैं. सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस खोला गया है. जहां बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षक सीबीएसइ पैटर्न के अनुसार शिक्षा दे रहे हैं. कहा कि राज्य का कोई भी स्कूल बिना भवन के नहीं होगा. मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि विद्यालय में 26,000 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. साथ ही विद्यालयों में क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई के लिए विभागीय तैयारी शुरू की गयी है. क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. कहा कि बच्चियां शिक्षित होंगी तो समाज शिक्षित होगा.
संबंधित खबर
और खबरें