तोरपा. आरसी चर्च तोरपा में बुधवार को संत जोसेफ का पर्व बाबा दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर आरसी चर्च में विशेष मिस्सा अनुष्ठान आयोजित किया गया. पल्ली पुरोहित फादर हीरालाल हुनी पूर्ति की अगुवाई में मिस्सा संपन्न हुआ. मिस्सा में फादर अनुप गुड़िया, फादर अजित केरकेट्टा, फादर रफायल सोय ने भी साथ निभाया. इस अवसर पर फादर हीरालाल हुनी पूर्ति ने कहा कि संत जोसेफ सब संतों के संरक्षक पिता हैं. वे प्रभु ईशा मसीह के पालक पिता भी हैं. संत जोसेफ ने जीवन में कई जम्मेवारियां उठायी. उन्होंने अपना जीवन दूसरों के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने परिवार में शांति, प्रेम व एकता का संदेश दिया. मौके पर कैथोलिक सभा के अलबिनुस भेंगरा, फूलजेम्स तोपनो, बेनिदिक नवरंगी, पोलिकार्फ, आनंद मसीह तोपनो, बिमला तोपनो, सरोज तोपनो, इग्नोसिया आईंद, सुमन तोपनो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें