यीशु के विश्वास में बढ़ने वाला हर एक मसीही का होगा पुनरुत्थान

पुनरुत्थान पर्व ईस्टर के अवसर पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा हुई. संत अंद्रियास उपासनालय तपकारा पेरिश में पुरोहित रेव मनु महेश हांसदा की अगुवाई में आराधना हुई.

By SATISH SHARMA | April 20, 2025 6:08 PM
an image

ईस्टर संडे : यीशु के जी उठने पर दिया संदेश, जिले के गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभा

पुनरुत्थान पर्व ईस्टर के अवसर पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा हुई. संत अंद्रियास उपासनालय तपकारा पेरिश में पुरोहित रेव मनु महेश हांसदा की अगुवाई में आराधना हुई. पुनरुत्थान पर्व के अवसर पर उपदेशक डोरंडा के पेरिश रेव रवि हेमंत हंस ने वचनों को बताते हुए कहा कि यीशु ने कहा, पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूं, जो कोई मुझ पर विश्वास करता है वह यदि मर भी जाए, तो भी जी जायेगा. जब तुम मसीह के साथ-साथ जिलाए गये, तो स्वर्गीय वस्तुओं की खोज में रहो. उन्होंने कहा कि यीशु का पुनरुत्थान हमें यह विश्वास दिलाता है कि सबसे अंधकारमय क्षणों में भी, प्रकाश हमेशा हमारी प्रतीक्षा कर रहा है. मौके पर जोन गुड़िया, सलन कंडुलना, जेम्स कोनगाड़ी, जयमसीह बोदरा, एलियस गुड़िया, नमजन सोय, प्रभुदायाल कोनगाड़ी, हंस मार्टिन डाहंगा, प्रेमानंद कोनगाड़ी, पेरिश सचिव किरण गुड़िया, पेरिश कोषाध्यक्ष अल्फ्रेड गुड़िया, मसीही सेवा महिला समिति के रोयलन गुड़िया, सचिव दायमनी मुंडू, कोषाध्यक्ष सीरिन गुड़िया, जोसेफ गुड़िया, इमानुएल गुड़िया, आशीष गुड़िया, आकाश तिलमी, उज्ज्वल गुड़िया, अर्चना तोपनो, पुनीत तोपनो, मार्शल गुड़िया, रेजन गुड़िया, जीरेंन तोपनो, मसीह दास गुड़िया आदि उपस्थित थे.

विधायक ने दी शुभकामनाएं :

आरसी चर्च तोरपा :

आरसी चर्च तोरपा में फादर इमानुएल बागे की अगुवाई में मिस्सा की गयी. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जीवन से सीखने व प्रेरणा लेने की जरूरत है. प्रखंड के अलग अलग मंडलियों में अलग-अलग पुरोहितों ने मिस्सा संपन्न कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version