शस्त्र चालन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी सम्मानित

राम जन्मोत्सव के अवसर पर सोमवार को केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से आश्रम मैदान में मेला का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | April 7, 2025 9:11 PM
an image

आश्रम मैदान में रामनवमी को लेकर मेला और शस्त्र चालन प्रतियोगिता

राम जन्मोत्सव के अवसर पर सोमवार को केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से आश्रम मैदान में मेला का आयोजन किया गया. कई प्रकार के शस्त्र चालन की प्रतियोगिताएं हुईं. मुख्य अतिथि एसडीओ दीपेश कुमारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि खूंटी में केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी शोभायात्रा का सफल आयोजन किया गया. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय रामनवमी महासमिति के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सभी संप्रदाय के पर्व-त्योहार को आपसी सौहार्द्र और भाइचारे के साथ मनायें. उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इससे पूर्व केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अनूप कुमार साहू और महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने अतिथियों को चुनरी ओढ़ाकर और तलवार भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि डीसीएलआर अरविंद कुमार ओझा, बीडीओ ज्योति कुमारी सहित केंद्रीय रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे.

ये हुए विजेता :

रामनवमी महोत्सव का समापन :

दशमी के मेले के साथ खूंटी में आयोजित रामनवमी महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया. आश्रम मैदान में आयोजित मेला के समाप्त होने के बाद मैदान से सभी झंडों को उनके-उनके स्थान पर वापस पहुंचाया गया. इस दौरान भी जुलूस निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version