आठ स्थानों पर राहगीरों के लिए ठंडा आरओ पानी की सुविधा

मारवाड़ी युवा मंच खूंटी नगर शाखा की ओर से मंगलवार को अमृत धारा का एक साथ आठ स्थानों पर शुरुआत की गयी.

By CHANDAN KUMAR | May 6, 2025 5:26 PM
feature

खूंटी. मारवाड़ी युवा मंच खूंटी नगर शाखा की ओर से मंगलवार को अमृत धारा का एक साथ आठ स्थानों पर शुरुआत की गयी. मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्रीपाल चंद जैन ने अमृत धारा का उदघाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की ओर से प्रत्येक वर्ष भीषण गर्मी के दौरान राहगीरों, स्कूली छात्रों और शहरवासियों के लिए निःशुल्क पीने का ठंडा आरओ पानी शहर के विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध कराया जाता है. इस वर्ष भी मंच एक साथ आठ स्थानों पर अमृतधारा कार्यक्रम के अंतर्गत पीने का शुद्ध जल उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच पूरे राष्ट्र में अमृतधारा कार्यक्रम चलाता है. मारवाड़ी समाज द्वारा घरों की छत पर चिड़ियों के लिए और घर के सामने पशुओं के लिए भी सालों भर पेयजल उपलब्ध कराती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष युवा अंकित जैन, सचिव युवा मुकुल पीपुरिया, कोषाध्यक्ष युवा ओम प्रकाश शर्मा, भूतपूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, पूर्व अध्यक्ष युवा अखिल सरावगी, राजेश मिश्रा, टिल्लू जैन, अशोक जैन, गौरव जैन, प्रिंस अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रोशन जगनानी, रिंकु जैन, निक्की जैन, शालिनी जैन, काजल जगनानी, सिमरन जैन आदि का योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version