सरकारी विदेशी शराब दुकान में चोरी का प्रयास करते एक धराया, तीन फरार
सोनाहातू बाजारटांड़ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान में चोरी का प्रयास करते पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा.
By AKHILESH MAHTO | June 20, 2025 7:59 PM
प्रतिनिधि, सोनाहातू.
सोनाहातू बाजारटांड़ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान में चोरी का प्रयास करते पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा. तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. शुक्रवार को अल सुबह चार बजे बाजारटांड़ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान में चोरी करने के लिए बिना नंबर की बोलेरो से चार अपराधी शटर काटने की की तैयारी कर रहे थे. इसी क्रम में सोनाहातू पुलिस गश्ती दल गुजर रहा था. पुलिस को संदेह होने पर गाड़ी रोकी. पुलिस का वाहन रुकते ही अपराधी भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया जिसमें अपराधियों की गाड़ी का अगला चक्का पंक्चर हो गया. उसमें सवार चार लोगों में से तीन मनीष श्रीवास्तव, तारकेश्वर शर्मा व गोविंद डे भागने में सफल रहे. एक आरोपी टीसीआइ आसानी चांडिल निवासी संतोष महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि उक्त दुकानों में चोरी कर शराब दुकान में बेच देते हैं. गश्ती बल में थाना प्रभारी चंदन कुमार, हवलदार अमरजीत यादव, आरक्षी सतनाम मरांडी सहित पुलिस बल शामिल थे.
शटर काटने का सामान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .