तोरपा. तपकारा थाना क्षेत्र के लतौली गांव में गुडूम्दाय नदी में डूबने से जोहन तोपनो (57) की मौत हो गयी. वह लतौली गांव का रहनेवाला था. वह शनिवार से लापता था. रविवार को उसका शव नदी में एक बांस से लटका हुआ मिला. मिली जानकारी के अनुसार जोहन तोपनो का खेत नदी की दूसरी तरफ है. शनिवार को वह नदी पार कर खेत में काम करने गया था. वापस लौटने के दौरान जोरदार बारिश हुई तथा नदी का जलस्तर बढ़ गया. ग्रामीणों के अनुसार नदी पार करते समय वह नदी की धार में बह गया. रविवार को नदी का जलस्तर कम हुआ तो ग्रामीणों ने देखा कि जोहन का शव नदी में बांस के सहारे लटका हुआ है. घटना की सूचना पाकर तपकारा थाना की पुलिस वहां पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें