सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

मरचा-रनिया मुख्य मार्ग पर रनिया थाना क्षेत्र के मरचा में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात सवारी ऑटो और स्कूटी के बीच में आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | June 14, 2025 6:32 PM
an image

प्रतिनिधि, रनिया. मरचा-रनिया मुख्य मार्ग पर रनिया थाना क्षेत्र के मरचा में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात सवारी ऑटो और स्कूटी के बीच में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें स्कूटी सवार गुमला जिला के कामडारा थाना अंतर्गत पोजे बड़का टोली निवासी अभिषेक तोपनो की मौत हो गयी. अभिषेक के चेहरे पर गंभीर चोट लगी थी. घटना में स्कूटी में सवार पितरूस तोपनो और सुधीर तोपनो भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दोनों घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से स्थानीय ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल तोरपा भिजवाया है. जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार तीनों लोग तुरीगड़ा से मरचा की ओर आ रहे थे. वहीं ऑटो मरचा से तुरीगढा की तरफ जा रहा था. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर मौके से भाग निकला. घटना की जानकारी पर रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभिषेक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक कुछ दिन पूर्व गोवा से घर लौटा था. वह गोवा में रह कर मजदूरी का कार्य करता था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version