अफीम की खेती के लिए बदनाम खूंटी के लोगों से गृह सचिव वंदना डाडेल की अपील, ऐसे बनाएं नशामुक्त झारखंड
झारखंड के खूंटी जिले में अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए संगोष्ठी आयोजित की गयी. झारखंड की गृह सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि यह जिला सुंदर यादों के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन अब अफीम की खेती के लिए बदनाम हो चुका है. उन्होंने इसकी खेती नहीं करने की अपील की.
By Guru Swarup Mishra | January 18, 2025 8:13 PM
खूंटी, चंदन कुमार: झारखंड के खूंटी जिले में अफीम की खेती पर लगाम लगाने और पूरी तरह से नष्ट करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. नशा मुक्त झारखंड के तहत शनिवार को खूंटी के नगर भवन में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें खूंटी जिले के ग्राम प्रधान, मुखिया और अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. वंदना डाडेल ने कहा कि वे खुद कर्रा के कच्चाबारी गांव की हैं. खूंटी हमेशा सुंदर यादों से जुड़ा रहा है, लेकिन अब अफीम की खेती के लिए बदनाम हो गया है. उन्होंने कहा कि अफीम की अवैध खेती को रोकने के लिए सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं. ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधानों की सहभागिता के बगैर अफीम की खेती को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा.
अफीम की खेती नहीं करें, होगी कड़ी कार्रवाई-डीजीपी
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अफीम, उग्रवाद और मानव तस्करी खूंटी जिले की तीन मुख्य समस्याएं हैं. उन्होंने उग्रवादी गतिविधियों में शामिल युवाओं से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की. अफीम माफियाओं ने खूंटी जिले में सुदूरवर्ती भोले-भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर अफीम की खेती की शुरुआत कराई. उन्होंने अफीम की खेती बंद करने की अपील की. नहीं मानने पर अफीम की खेती करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अफीम की खेती नहीं करने का संकल्प
कृषि, पशुपालन एवं सहाकारिता विभाग के सचिव अबू बकर सिद्धिकी ने ग्रामीणों से अफीम की खेती छोड़कर वैकल्पिक खेती अपनाने का आग्रह किया. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि जिले में अफीम की खेती एक सामाजिक समस्या बन चुकी है. इसका निपटारा सामाजिक तौर पर ही किया जा सकता है. एसपी अमन कुमार ने लोगों से अपने परिवार, समाज और जिला के लिए अफीम की खेती से स्वयं को दूर रहने की अपील की. इस अवसर पर सभी अधिकारी, ग्राम प्रधान, मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों ने अफीम की खेती नहीं करने का संकल्प लिया. मौके पर जिले के अधिकारी, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे.
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .