ओके ::::1.35 करोड़ रूपये मूल्य का अफीम डोडा बरामद, दो सगे भाई गिरफ्तार

पुलिस ने अड़की थाना के सेरेंगहातू चौक के पास सोमवार को छापामारी कर एक करोड़ 35 लाख 83555 रुपये मूल्य के 905.57 किलो अफीम डोडा बरामद किया है.

By SATISH SHARMA | June 30, 2025 7:36 PM
an image

खूंटी. पुलिस ने अड़की थाना के सेरेंगहातू चौक के पास सोमवार को छापामारी कर एक करोड़ 35 लाख 83555 रुपये मूल्य के 905.57 किलो अफीम डोडा बरामद किया है. इस मामले में मौके पर से पुलिस ने दो सगे भाइयों जितेंद्र पाल और आकाश को गिरफ्तार किया है. दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के मीरगंज बैैरूली गांव के रहनेवाले हैं. यह जानकारी खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 25 सीटी 0437 है, अवैध डोडा लाद कर मारंगहादा से सरेंगहातू की तरफ जा रहा है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सरेंगेहातू चौक के पास बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. उसी दौरान सुबह लगभग चार बजे वहां एक ट्रक आता दिखायी दिया. जिसे रुकने का इशारा किया गया. ट्रक चालक छापामारी दल को देखते ही ट्रक को रोक दिया. इसी दौरान दो व्यक्ति ट्रक से उतर कर भागने लगे. छापामारी दल के जवानों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी लेने पर 40 सफेद बोरियों में बंद 905.570 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इसका अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक है. पुलिस छापामारी दल में एसडीपीओ वरुण रजक, एसएसबी अड़की के निरीक्षक अमल सेन, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, अड़की थाना के एसआई कुंदन कुमार, रोशन कुमार, केशव राम, एसएसबी आरक्षी एलबिनुस ओसगा, सामडोम सुरीन और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version