तोरपा. प्रखंड की डोडमा पंचायत भवन में सोमवार को धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 17 विभागों के अलग अलग स्टॉल लगाकर लोगों को योजना की जानकारी दी गयी. बीडीओ नवीन चंद्र झा ने शिविर में बताया कि इस अभियान के अंतर्गत डोड़मा पंचायत के दो ग्राम डोड़मा तथा चंद्रपुर का चयन किया गया है. योजना अंतर्गत चिन्हित इस गांव के लाभुकों को सभी योजनाओं से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के द्वारा धरती आबा बिरसा मुंडा के नाम पर इस अभियान को प्रारंभ किया गया है. यह अभियान वित्तीय वर्ष 2028 -29 तक संचालित की जाएगी. इसके अंतर्गत तोरपा प्रखंड के 11 पंचायत के 51 गांव का चयन किया गया है. इन गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक आबादी जनजातीय परिवार से संबंधित है. ऐसे परिवारों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से पूर्णतः आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शिविर में जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र बनाने, आधार कार्ड में सुधार करने, नया आधार कार्ड बनाने, आयुष्मान कार्ड बनाने, केसीसी, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, राशन कार्ड बनाने एवं सुधार हेतु आवेदन जमा कराया गया. इसके अलावा लोगों ने शिविर में आवास, जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सामुदायिक वनाधिकार पट्टा सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं हेतु भी आवेदन जमा किया. शिविर में उपस्थित परियोजना निदेशक (आईटीडीए) खूंटी आलोक शिकारी कच्छप ने लाभुकों को इस कार्यक्रम तथा योजनाओं के बारे में बतलाया. उन्होंने लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया. शिविर में कई लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया. इस अवसर पर अंचल अधिकारी पूजा बिन्हा, सीडीपीओ पूजा कुमारी, उपप्रमुख संतोष कर, मुखिया आगाथा भेंगरा, पंचायत सचिव सहित प्रखंड एवं अंचल के कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें