कर्रा. भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल के तत्वावधान में सोमवार को मंडल महामंत्री अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन सामुदायिक भवन जम्हार में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा उपस्थित हुये. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को विकसित भारत निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि हमें मिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है. हर कार्यकर्ता को इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने संगठन की मजबूती और बूथ स्तर तक सशक्तिकरण पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान मंडल संचालन को व्यवस्थित करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा देवी, प्रेम कुमार, विनय गुप्ता, गंगा मुंडा, सुदर्शन गोप, गजेंद्र सिंह, सुरेंद्र गोप, प्रीति देवी, सोनी देवी, उग्रसेन साहू, सुजीत गुप्ता, शंकर दास, नारायण साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें