तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अड़की प्रखंड में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
By CHANDAN KUMAR | June 21, 2025 9:38 PM
खूंटी. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अड़की प्रखंड में शनिवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ बुंडू किष्टो कुमार बेसरा की अध्यक्षता में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी मतदान केंद्र के बीएलओ और पर्यवेक्षक को मतदान केंद्र की नजरी नक्षा, जियो फेसिंग, की मैप की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर तृप्ति विजय कुजूर, मो नसीम, महावीर स्वांसी सहित अन्य उपस्थित थे.
ओके ::: सिंबयोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू में योग दिवस मनाया गया
बूंडू. सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग शिक्षक प्रदीप प्रमाणिक ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्या तराना बेगम ने भी विद्यार्थियों को योग अपनाने का परामर्श दिया. मौके पर अभिभावकों और शिक्षकों के साथ साझेदारी में पोस्टर मेकिंग, सामूहिक प्रदर्शन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रम किये गये. गोविंद मुंडा, संजय कुमार, सोमनाथ रक्षित, अनूप कुमार, सुनीता टोप्पो, दीपांविता भट्टाचार्य, किरण कुमारी, समीर घोष, प्रतीक कुंडू, मुख्तार अंसारी, जितेंद्र शर्मा ने भी योगाभ्यास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .