कर्रा. टीसीआइ डीएवी पब्लिक स्कूल, गोविंदपुर में सोमवार को डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर स्तरीय तीरंदाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी, डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर और टीसीआइ डीएवी पब्लिक स्कूल गोविंदपुर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन मुख्य अतिथि मानद अध्यक्ष एसएल गुप्ता, स्टेट कोऑर्डिनेटर एमके सिन्हा, विपिन राय और खूंटी डीएवी के प्राचार्य एम कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों में विभिन्न श्रेणियों के मुकाबले आयोजित किया गया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर प्राचार्य एसके पाठक, नागेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें