पड़हा समिति के पदधारियों की हुई पान पगड़ी

होरो पड़हा राजा परगनादार और अन्य सहयोगियों के लिए पान-पगड़ी रस्म का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | May 30, 2025 8:22 PM
feature

प्रतिनिधि, कर्रा. प्रखंड के गोविंदपुर रानी बगीचा में शुक्रवार को संयुक्त पड़़हा समिति के तत्वावधान में होरो पड़हा राजा परगनादार और अन्य सहयोगियों के लिए पान-पगड़ी रस्म का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कॉम्पाट मुंडा 22 पड़हा समिति के महाराजा सनिका मुंडा ने कहा कि आज के दिन में पड़हा और पड़हा राजाओं के नाम को कुछ बहरुपिये बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे हम सभी को नियंत्रित करना है. पड़हा व्यवस्था को नियमित रूप से चलाना है. कहा कि पड़हा व्यवस्था सबसे पुरानी व्यवस्था है. पड़हा व्यवस्था ही शुरुआत से न्यायिक, धार्मिक, परंपरागत, सांस्कृतिक व्यवस्था को कायम करने में अहम भूमिका निभाता रहा है. कार्यक्रम के दौरान कई पड़हा राजा व पदधारियों ने पड़हा व्यवस्था पर विचार रखा और लोगों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में महिलाओं ने अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया. वहीं परंपरागत वेशभूषा के साथ नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में होरो पड़हा राजा नामजन होरो, सचिव सालमोन होरो, देवान राजा उप सुनिल होरो, देवान राजा उप मनोज होरो व संयुक्त पड़हा अध्यक्ष डेरे संगा पड़हा राजा शनिचाराय संगा, देल संगा पड़हा से उपाध्यक्ष भीमसेंट संगा, होरो पड़हा से सचिव बिमल होरो, हेरेंज पड़हा से उप सचिव फागू मुंडा, कोषाध्यक्ष संदीप हेरेंज, उप कोषाध्यक्ष एतवा हेरेंज, संयोजक शिबू अल्बर्ट होरो, सलाहकार जोसेफ होरो को पड़हा रीति-रिवाज से पान पगड़ी पहनाकर व शपथ दिलाकर पद धारण कराया गया. मौके पर कॉम्पाट मुंड़ा 22 पड़हा समिति के महाराजा सनिका लुगून, महामंत्री लूथर तोपनो, ग्लेडसन डुंगडुंग, सनिका भेंगराज, जेम्स पहान, जोसेफ डांग, बंधु तोपनो, भीष्म मुंडू, दानिएल बूढ़, विलियम तोपनो, प्रवीण लुगून, अलेक्जेंडर बागे, सुनील सुरीन, दानियल होरो, विजय संगा, सुनीता चोचो, जहांनारा होरो, सनम केरकेट्टा, विमल होरो सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version