खूंटी. सावन के महीना आते ही जगह-जगह पर सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत स्थानीय गोल्डन पैलेस में लवली लेडीज ग्रुप ने सावन महोत्सव मनाया. महोत्सव में बड़ी संख्या में शहर की महिलाएं सावन के रंग में रंग कर शामिल हुई. रंग-बिरंगी साड़ी, चूड़ियां और मेंहदी लगाकर आयी थीं. महिलाओं के बीच विभिन्न प्रकार के आयोजन किया गया. उनके बीच कई प्रकार की सांस्कृतिक, गीत-संगीत और नृत्य का आयोजन किया गया. महिलाओं ने पारंपरिक लोक गीतों में नृत्य किया. इस अवसर पर पम्मी भगत को सावन क्वीन चुना गया. महोत्सव में महिलाओं के मनोरंजन के लिए कई रोचक खेलों और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. जिनमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पूरे कार्यक्रम में मस्ती, उत्साह और सौहार्द की झलक देखने को मिली. कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट व्यंजनों का भी सभी ने भरपूर आनंद लिया.
संबंधित खबर
और खबरें