कर्रा. मिशन प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 16 जून से प्रखंड के पंचायत भवनों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत 16 जून को बकसपुर, 17 जून को गोविंदपुर, 18 जून को उड़िकेल और लिमड़ा, 19 जून को लरता और सुनगी, 20 जून को कर्रा और बमरजा, 21 जून को लोधमा और हाकाजांगा, 23 जून को जुरदाग और घुनसुली, 24 जून को डुमरगड़ी, 25 जून को कुदलुम, 26 जून को छाता और 28 जून को मेहा और कच्चाबारी में शिविर लगाया जायेगा. शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान योजना, जन-धन खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, वृद्ध, विधवा व विकलांग पेंशन, मनरेगा सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगा कर लोगों तक सुविधा मुहैया करायी जायेगी. यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेशिया ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें