मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, फ्लैग मार्च

मोहर्रम को लेकर शनिवार को खूंटी थाना में शांति समिति की बैठक की गयी.

By CHANDAN KUMAR | July 5, 2025 8:08 PM
an image

खूंटी. मोहर्रम को लेकर शनिवार को खूंटी थाना में शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें सभी ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने का निर्णय लिया. वहीं मोहर्रम को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गयी. डीसीएलआर अरविंद कुमार ओझा ने त्योहार के दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और किसी प्रकार की सूचना प्रशासन को देने का निर्देश दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीपीओ वरुण रजक, बीडीओ ज्योति कुमारी, सीओ एसपी आर्य, थाना प्रभारी मोहन कुमार सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

जरियागढ़ में शांति समिति की बैठक

कर्रा. कर्रा जरियागढ़ थाना परिसर में शनिवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी राजु कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोहर्रम जुलूस की समय सारिणी की जानकारी ली गयी. नौजवान मोहर्रम कमेटी गोविंदपुर के लोगों ने बताया कि सात जुलाई को इमामबाड़ा से फातिहा के बाद जुलूस निकाला जाएगा. बैठक पर गोविंदपुर मुखिया मीना देवी, शिवकुमार केशरी, प्रेम केशरी, विजय साहू, मनोज सिंह, प्रदीप साहू, सदर कलीम खान, मुस्तकीम हसन, नौशाद अली, जिलानी साह, गुलजार खान, अफताब खान, बजरंग महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

रनिया के सोदे में निकाला गया फ्लैग मार्च

रनिया थाना क्षेत्र के सौदे गांव में शनिवार को मोहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस ने लोगों से मोहर्रम पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version