रनिया. ईद को लेकर सौदे और हटिंगहोड़े साप्ताहिक बाजार में भीड़ उमड़ रही है. दिनभर रोजा रखने के बाद लोग रोजा खोलते ही शाम में खरीदारी के लिए साप्ताहिक हाट बाजार पहुंच रहे हैं. सभी लोग अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. वहीं, ईद को लेकर बाजार भी सजा हुआ है. विक्रेता भी ग्राहक की जरूरत के अनुसार विभिन्न प्रकार के सामान से दुकानों को सजाये हुए हैं. बाजार में नये कपड़े, जूते, सेवई, इत्र, टोली सहित शृंगार के प्रसाधनों की बिक्री हो रही है. वहीं, लजीज पकवान के लिए भी कई सामान की बिक्री की जा रही है. दूध की काफी मांग देखी जा रही है. दूध के लिए एडवांस बुकिंग की जा रही है. बाजार में कोलकाता, पटना, रांची, राउरकेला और गया की सेवइयों की भी खूब मांग की जा रही है. मुख्य रूप से 100, 150 से 160 रुपये प्रति किलो तक सेवइयां बिक रही है. अंजुमन इस्लामिया के सदर मौलाना इमाम साहब और जिब्राइल मियां ने बताया कि रनिया में पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों में उत्साह देखा जा रहा है. शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें