नवरात्रि मेला में उमड़े लोग, राधा रानी मंदिर में बाल भजन आज
बुंडू नगर स्थित श्री श्री राधा रानी मंदिर और मौसीबाड़ी मंदिर में नौ दिवसीय नवरात्रि मेला का शनिवार को समापन हो गया.
By ANAND RAM MAHTO | May 10, 2025 4:55 PM
बूंडू.
बुंडू नगर स्थित श्री श्री राधा रानी मंदिर और मौसीबाड़ी मंदिर में नौ दिवसीय नवरात्रि मेला का शनिवार को समापन हो गया. शुक्रवार को रात्रि जागरण व 24 घंटे हरि कीर्तन में हजारों लोग शामिल हुए. पश्चिम बंगाल के पुरूलिया के प्रसिद्ध हरि भजन-कीर्तन टीम ने राधा रानी मंदिर में आकर्षक धार्मिक सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन किया. नवरात्रि मेला सह पूजा को लेकर हॉट बाजार में मांसाहार की बिक्री बंद रही. मौसीबाड़ी परिसर में नवरात्रि मेला को लेकर झूला, सर्कस, मौत का कुआं, मोटरसाइकिल रनिंग समेत बच्चों के लिए विभिन्न तरह के खेलों की प्रदर्शनी लगायी गयी. मेला समापन के साथ ही शनिवार को राधा रानी मंदिर परिसर में बाल भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेला को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष गणेश कुम्हार, अरुण जैन, प्रमोद कुमार, प्रो राजीव लोचन महतो, रंजीत लहरी, उज्जवल कुमार, राजकुमार, रंजीत मोदक, मानस मिश्रा, राम महतो, राजकुमार महतो, लक्ष्मण महतो, विकास गोरई, रामदुर्लभ मुंडा, रोशन महतो, व्यापारी, समाजसेवी और विधायक विकास कुमार मुंडा ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .