:::::::::: विधिक जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को मिली जानकारी

तोरपा प्रखंड के जगन्नाथपुर मंदिर के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

By CHANDAN KUMAR | June 27, 2025 6:19 PM
an image

खूंटी.

विधिक सेवा प्राधिकरण और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को तोरपा प्रखंड के जगन्नाथपुर मंदिर के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों को निःशुल्क विधिक सहायता, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणकारी योजना, निःशुल्क अधिवक्ता, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, लेबर कार्ड, जॉब कार्ड, बच्चों से जुड़े अधिकार, महिलाओं से जुड़े अधिकार, वृद्धा पेंशन योजना, प्रोजेक्ट शिशु योजना, पुलिस से जुड़े महिलाओं के अधिकार सहित अन्य जानकारी प्रदान की गयी. मौके पर डालसा पीएलवी अंजू कश्यप, नरेश कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

किसानों के बीच धान बीज का वितरण

योजनाओं का लाभ उठायें : विधायक

खूंटी.

खूंटी लैंपस में शुक्रवार को धान बीज वितरण की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने वितरण केंद्र का फीता काटकर और किसानों को बीज वितरित कर विधिवत उदघाटन किया. विधायक ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. किसान आगे आकर योजनाओं का लाभ लें. उन्होंने किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की अपील की. मौके पर लैंपस के अध्यक्ष अर्जुन पहान, सह सचिव किशोर गौंझू, सदस्य सयुंम अंसारी, राज कुमार, मार्शल बारला, सरवन महतो, जगन्नाथ मुंडा, दिव्या होरो सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version