डीसी व एसपी से मिले झामुमो जिला समिति के लोग

झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में झामुमो जिला समिति के पदधारी जिले के डीसी आर रॉनिटा व एसपी मनीष टोप्पो से मिले.

By SATISH SHARMA | June 20, 2025 6:56 PM
an image

खूंटी.

झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में झामुमो जिला समिति के पदधारी जिले के डीसी आर रॉनिटा व एसपी मनीष टोप्पो से मिले. उन्होंने जिले की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी ऑर रॉनिटा से बिचना पुल को जल्द बनाकर आवागमन सुचारु करने की मांग की. डीसी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इंजीनियर की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. वे टूटे हुए पुल का जायजा लेकर रिपोर्ट देंगे. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. डीसी व एसपी से मिलने वालों में उपाध्यक्ष गुलशन सिंह मुंडा, सनिका बोदरा, जिला सचिव सुशील पहान, शंकर सिंह मुंडा, मुरहू प्रखंड सचिव कुंवर सिंह मुंडरी, प्रकाश नाग मुंडा, अर्चना नाग, असगरी खातून, अनूप लकड़ा, शमीम अंसारी, मोजिर अंसारी, शमीम, विमल पहान, मोनू आदि शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version