मासिक गुरु गोष्ठी में योजनाओं की हुई समीक्षा

खूंटी प्रखंड के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया.

By CHANDAN KUMAR | July 7, 2025 6:32 PM
an image

खूंटी. खूंटी प्रखंड के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार शील और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम की अध्यक्षता में की गयी. गोष्ठी में शिक्षकों से विद्यालयवार मध्याह्न भोजन, रसोईया का आयुष्मान कार्ड, मध्याह्न भोजन एसएमएस, मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन, यू डाइस अद्यतन की स्थिति, शिक्षकों और बच्चों का प्रोफाइल, विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन, जीरो ड्राप आउट सर्टिफिकेट, किचन शेड मरम्मति, शिक्षक-छात्र उपस्थिति, इको क्लब, प्रयास कार्यक्रम सहित अन्य की एक-एक कर समीक्षा की गयी. डीएसई ने कहा कि सभी स्कूलों में कार्य को समय पर पूरा करें. इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा समर कैंप का आयोजन संकुल स्तर पर गर्मी छुट्टी के दौरान किया गया था, उसका अनुभव शेयरिंग शिक्षक रवि रमन त्रिपाठी और कोकिला ने किया. मौके पर मुख्य रूप से अनिता लकड़ा, आशुतोष कुमार मांझी सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version